यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट–
Q1. भारत के किस राज्य में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादनहोता है ?
Q2. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्षकी गई थी ?
Q3. इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किस राज्य कीबहुउदेशीय परियोजना है ?
Q4. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्रशासितप्रदेश (Union Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है?
Q5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का राष्ट्रीयकरण कबहुआ ?
Q6. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों कोजोड़ता है ?
Q7. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सापठार स्थित है ?
Q8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्षकौन थे ?
Q9. लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफएडमिनिस्ट्रेशन कहाँ स्थित है ?
Q10. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?