General Science Objective Q&A
General Science Objective Q&A

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-1

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट (General Science Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य विज्ञान (General Science) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. हीमोग्लोबिन पाई जाती है –




Answer is (A) RBC में✓

Q2. शरीर में तापस्थायी को धारण करने वाली ग्रन्थि है–




Answer is (D)हाइपोथैलेमस ✓

Q3. निम्नलिखित में से कौन – सा एक रोग जीवाणुद्वारा होता है ?




Answer is (C) टायफाइड✓

Q4. निम्नलिखित में से कौन – सी बीमारी/बीमारियाँ एकउत्परिवर्ती जीन (Mutant Gene) के कारण होती है/हैं ?




Answer is (D) उपर्युक्तसभी ✓

Q5. लेसर (जैसे नियोन लेसर) में सभी परमाणु प्रकाशउत्सर्जित करते हैं –




Answer is (D) सभी सही हैं✓

Q6. Radio Immunoassy (RIA) किसके लिए उपयोगमें लाई जाती है ?




Answer is (D) रक्तसेम्पल में एण्टीबॉडीज़ और हॉर्मोन्स की उपस्थिति जानने केलिए ✓

Q7. कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्लाउड सीडिंग कीप्रक्रिया में बादलों में कौन से रसायन का छिड़काव किया जाताहै ?




Answer is (D) सिल्वरआयोडाइड ✓

Q8. एनीमिया रोग किसके द्वारा होता है ?




Answer is (A) आयरन कीकमी ✓

Q9. दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है ?




Answer is (A) कैरोटीन केकारण ✓

Q10. रेफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है ?




Answer is (C) वाष्पशीलद्रव के वाष्पन द्वारा ✓

Check Also

general science objective Q&A-3

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-3

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!