GST से संबंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्नोंत्तर

GST related useful questions for exam

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां हमने बेहद महत्वपूर्ण GST (Goods and Services Tax) से संबन्धित प्रश्न प्रकाशित किए हैं। आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की Bank, Railway, Police, MPSI, UPSI, SSC, UPSC, SBI PO, CLERKS, IBPS, PEB EXAMS  आदि में आपके लिए सहायक होंगे।

GST से संबंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्नोंत्तर

1- विश्व में जीएसटी सबसे पहले कहाँ लागू हुआ ?
– फ़्रांस (1954)

2- भारत में जीएसटी को लागू कब किया गया ?
– 1 जुलाई 2017 से

3- भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया ?
– विजय केलकर समिति

4- भारत का जीएसटी जिस देश के माडल पर आधारित है ?
– कनाडा

5- सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे ?
– असीम दास गुप्ता

6- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है ?
– अनुच्छेद-279(A)

7- जीएसटी लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है ?
– असम

8- जीएसटी परिषद में सम्मिलित कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ?
-33

9- जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी ?
– 8 सितंबर 2016

10- किस संविधान संशोधन के तहत जीएसटी बिल पारित हुआ ?
– 122वां संविधान संशोधन

11- किस एक्ट के तहत भारत में जीएसटी लागू किया गया ?
– 101वां एक्ट

12- जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल कितने डिजिट हैं ?
– 15 डिजिट

13- जीएसटी चोरी करने वाले को कितने वर्ष की जेल होगी ?
– 5 साल

14- भारत में जीएसटी प्रस्ताव सर्वप्रथम कब लाया गया ?
– सन 2000 में

15- जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन है ?
– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

16- जीएसटी में वित्त मंत्री पैनल का अध्यक्ष कौन है ?
– अमित मिश्रा

17- जीएसटी (GST) का फुल फॉर्म क्या है ?
– गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and service Tax)

18- भारत में जीएसटी कर का बंटवारा केंद्र और राज्य के बीच में किस अनुपात में होगा ?
– 50:50

19- जीएसटी विधेयक पारित करने वाला प्रथम राज्य कौन है ?
– तेलंगाना

20- जीएसटी दिवस किस तारीख को मनाया जाएगा ?
– 1 जुलाई

21- जीएसटी दरें कौन कौन सी हैं ?
– चार (5%, 12%, 18%, 28%)

22- जीएसटी किस प्रकार का कर है ?
– अप्रत्यक्ष कर, बहुस्तरीय

23- जीएसटी को कितने भागों में बांटा गया ?
– तीन (SGST, CGST, IGST)

24- जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया ?
– 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

25- जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है ?
– 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!