मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रैक्टिस सेट -1

mp gk objective Q&A

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि प्रश्नों में कुछ त्रुटि नजर आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अवगत कराये ताकि हम उस त्रुटि को वेबसाइट पर सही कर सके। और आप इन प्रश्नों को इंग्लिश लैंग्वेज में पढ़ना चाहते है तो मेनू में जाकर लैंग्वेज सेलेक्ट कर चेंज कर सकते है।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set)

Q1. मध्यप्रदेश राज्य में सर्वाधिक साक्षर जिला कौनसा हैं?




Answer is (C) जबलपुर✓

Q2. मालवा की गंगा किस नदी को कहा जाता हैं ?




Answer is (A) क्षिप्रा✓

Q3. मध्यप्रदेश में सबसे लम्बा बांध किस नदी पर बनाहुआ हैं ?




Answer is (A) तवा✓

Q4. मध्यप्रदेश की कौनसी नदी भारत के उत्तर तथादक्षिण भागों के बीच विभाजक रेखा का काम करती हैं ?




Answer is (A) नर्मदा✓

Q5. मध्यप्रदेश की किस नदी को महाभारत में सूर्यभगवान की पुत्री कहा गया हैं ?




Answer is (A) ताप्ती✓

Q6. मध्यप्रदेश की सबसे कम सीमारेखा किस राज्य सेलगती हैं ?




Answer is (C) गुजरात✓

Q7. चना उत्पादन में मध्यप्रदेश राज्य का कौनसा स्थानआता हैं ?




Answer is (B) प्रथम✓

Q8. विन्ध्य प्रदेश की राजधानी कहां थी ?




Answer is (B) रीवा✓

Q9. वीर स्वतन्त्रता सेनानी तात्या टोपे की समाधि कहापर हैं ?




Answer is (A) शिवपुरी✓

Q10. म.प्र. मे राज्य वित्त आयोग का गठन कब कियागया ?




Answer is (C) जुलाई1994 ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!