General Knowledge Objective Q&A
General Knowledge Objective Q&A

सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-9

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित में सेकौन-सा है ?




Answer is (A) भारतीय शासनअधिनियम, 1935 ✓

Q2. सेन्ट्रल बैंक द्वारा ऋणाधारों (जमानतों) की खरीद औरबिक्री को क्या कहा जाता है ?




Answer is (A) खुला बाजारकार्यवाही ✓

Q3. निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मन्दिर पर आक्रमणकिया था ?




Answer is (C) महमूद गजनवी✓

Q4. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का किसके द्वारासीमांकन किया गया था ?




Answer is (D) सर सिरिलरैडक्लिफ ✓

Q5. जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?




Answer is (B) जम्मू औरकश्मीर ✓

Q6. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?




Answer is (C) उपोष्ण उच्चदाब से ✓

Q7. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?




Answer is (B) कैबिनेट मिशनप्लान, 1946 ✓

Q8. सोवियत संघ में भारत के प्रथम राजदूत के रूप में किसनेकाम किया था ?




Answer is (A) विजयलक्ष्मीपण्डित ✓

Q9. उपन्यासकार, सलमान रुश्दी को ‘नाइट’ की पदवी(नाइटहुड) किसके द्वारा प्रदान की गई थी ?




Answer is (C) महारानीएलिजाबेथ-II ✓

Q10. 1907 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन हुआथा, कांग्रेस के दोनों गुटों (गरमदल व नरमदल) के बीच पुनःएकीकरण किस अधिवेशन में हुआ ?




Answer is (B) लखनऊ, 1916✓

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-24

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!