Jail prahri hindi solved papers
Jail prahri hindi solved papers

एमपी जेल प्रहरी सामान्य हिंदी सॉल्वड पेपर सेट-1

यहाँ पर हमने एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को सॉल्वड पेपर सेट के माध्यम से तैयार किये है जो आने वाली एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी जेल प्रहरी सामान्य हिंदी सॉल्वड पेपर सेट

Topic– General Hindi
No. of Questions– 20

Q1. स्थायी भाव को जाग्रत करने तथा उद्दीप्त करने केकारण कहलाते है ?




Answer is (C) विभाव✓

Q2. कौन – सी वर्तनी शुद्ध है ?




Answer is (C) अक्षौहिणी✓

Q3. ‘दिशाएँ ही जिनका वस्त्र हैं’ उन्हें कहा जाता है –




Answer is (C) दिगम्बर✓

Q4. ‘सीधे मुँह बात न करना’ मुहावरे का अर्थ है –




Answer is (D) घमण्ड करना✓

Q5. ‘विस्मय’ किस रस का स्थायी भाव है ?




Answer is (B) अद्धभुत✓

Q6. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?




Answer is (B) छिद्रान्वेशी ✓

Q7. ‘हवन में जलाने वाली लकड़ी’ के लिए शब्द है –




Answer is (D) समिधा✓

Q8. ‘आकाश से बातें करना’ मुहावरे का अर्थ है –




Answer is (B) बहुत ऊँचा होना✓

Q9. ‘जिसे बुलाया न गया हो’ उसके लिए शब्द है –




Answer is (A) अनाहूत✓

Q10. कबीर, जायसी तथा मीरा की रचना में अपनी पूर्णगरिमा के साथ विद्यमान है –




Answer is (C) रहस्यवाद✓

Q11. प्रगतिवादी काव्य की समय सीमा इनमें से क्या है ?




Answer is (C) 1936 ई. से1943 ई. ✓

Q12. अत्याचार का संधि विच्छेद निम्न में से है –




Answer is (D) अति + आचार✓

Q13. दिगम्बर का संधि विच्छेद निम्न में से है –




Answer is (B) दिक् + अम्बर✓

Q14. पावक का संधि विच्छेद निम्न में से है –




Answer is (A) पौ + अक✓

Q15. जिसको माता-पिता का आश्रय न मिला हो –




Answer is (C) अनाथ✓

Q16. चाँदी का जूता मारना –




Answer is (B) रिश्वत देना ✓

Q17. ‘उज्ज्वल’ में उपसर्ग बताइए –




Answer is (C) उत्✓

Q18. ‘बुढ़ापा’ में प्रत्यय बताइए –




Answer is (C) आपा✓

Q19. ‘आजानुबाहु’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश केलिए सही है ?




Answer is (C) जिसकी भुजाएँघुटनों तक लम्बी हों ✓

Q20. ‘कलम का सिपाही’ कृति के लेखक हैं –




Answer is (C) अमृत राय✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!