यहाँ पर हमने एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को सॉल्वड पेपर सेट के माध्यम से तैयार किये है जो आने वाली एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
एमपी जेल प्रहरी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट–
Topic– General Knowledge Total Questions– 20
Q1. ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल – विभाजन रद्द करने केविषय में सही कथन है –
Answer is (C) 1911 – लॉर्डहार्डिंग II ✓
Q2. सशस्त्र सेना झंडा दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Answer is (D) 7 दिसंबर✓
Q3. प्लासी का युद्ध बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला और क्लाइवके बीच कब लड़ा गया था ?
Answer is (D) 23 जून, 1757✓
Q4. निम्नलिखित में से किसे भारतीय योजना प्रक्रिया केप्रथम ब्लूप्रिंट के रूप में जाना जाता है ?
Answer is (D) विश्वेश्वरैयायोजना ✓
Q5. धुआँधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
Answer is (A) नर्मदा✓
Q6. टेपा सम्मेलन कहाँ आयोजित होता है ?
Answer is (B) उज्जैन ✓
Q7. परमाणु के केंद्रक में पाया जाता है ?
Answer is (D) प्रोटॉन तथान्यूट्रॉन ✓
Q8. प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त पद PVC का पूर्ण रूपहोता है ?
Answer is (A) पॉली विनाइलक्लोराइड ✓
Q9. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वाराअत्याधुनिक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) कहाँस्थापित किया जायेगा ?
Answer is (C) हैदराबाद✓
Q10. ओलम्पिक पदक जीतने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Answer is (A) कर्णममल्लेश्वरी ✓
Q11. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में कितने सदस्योंको वीटो (Veto) का अधिकार प्राप्त है ?
Answer is (B) 5✓
Q12. ‘एपेक’ (Asia – Pacific Economic CooperationGroup – APEC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Answer is (C) सिंगापुर✓
Q13. गृह रक्षक दल (Home Guards) की स्थापना कब कीगई ?
Answer is (C) 1962 ई. में✓
Q14. कार और डीज़ल किसके उदाहरण हैं ?
Answer is (B) संयुक्त माँग✓
Q15. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी कौन-सी है ?
Answer is (B) धूपगढ़✓
Q16. संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल की नियुक्तिसे संबंधित है ?
Answer is (B) 155 ✓
Q17. कश्मीर के मार्तण्ड मन्दिर (सूर्य मन्दिर) का निर्माणकिस शासक द्वारा कराया गया था ?
Answer is (C) ललितादित्यमुक्तापीठ ✓
Q18. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के समय भारत कावायसराय कौन था ?
Answer is (B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड✓
Q19. निम्नलिखित में से किसमें नाइट्रोजन पाई जाती है ?
Answer is (B) प्रोटीन✓
Q20. किस अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाका उल्लेख किया गया है?
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok