यहाँ पर सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर दिए गए है जो विगत परीक्षाओं में पूछें जा चुके है इसलिए आपको इन महत्वपूर्ण प्रश्नो को आवश्यक रूप से याद कर लेना चाहिए।
सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर (Important Questions related to General Science)–
➢ क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है – रेडियोएक्टिव धर्मिता
➢ किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है – बैंगनी
➢ ‘सेकेण्ड पेण्डुलम’ का आवर्तकाल क्या होता है – 2 सेकेण्ड
➢ भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है – 36,000 किलोमीटर
➢ पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है – फिजियोलॉजी, शारीरिकी
➢ रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है – रेडियों तरंगों का परावर्तन
➢ न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार – द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
➢ किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्व
➢ लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है – विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
➢ मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है – बृहस्पति
➢ प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है – ट्रिप्सिन
➢ उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं – बेरी-बेरी से
➢ माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है – लैक्टिक अम्ल
➢ समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है – फ़ैदोमीटर
➢ कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं – सिलिकन की
➢ वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है – मुख्य अक्ष
➢ अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी – अनन्त
➢ वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है – जिंक
➢ किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं – डाप्लर प्रभाव
➢ कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं – आवृति
➢ एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर- बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो – हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी
➢ सूर्य और प्रथ्वी के बीच में चंद्रमा कब आता है ? – सूर्य ग्रहण
➢ आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है ? – माल्टोस
➢ पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ? –जीवाणु
➢ मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? – विटामिन A
➢ शुष्क बर्फ क्या होती है ? – ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
➢ लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? – ऐसीटलीन
➢ कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ? – ऐथिलीन
➢ आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ? – C14
➢ नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? – कार्निया का
➢ होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? – हनीमैन
➢ विटामिन्स की खोज किसने की ? – फंक ने
➢ बर्फ पानी पर क्यों तैरती रहती है ? – बर्फ का आपेक्षिक घनत्व पानी के आपेक्षिक घनत्व से कम होता है
➢ परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ? – राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो ने
➢ अँधेरे कमरे में वस्तु क्यों नहीं दिखाई देती है ? – वस्तु से टकरा कर प्रकाश का परावर्तन नहीं हो पाता है