यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
Q1. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?
Answer is (C) तक्षशिलाविश्वविद्यालय ✓ Note – तक्षशिला विश्व काप्रथम विश्वविद्यालय था जिसकी स्थापना 700 वर्ष ईसा पूर्व में कीगई थी। तक्षशिला वर्तमान समय में पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त केरावलपिण्डी जिले की एक तहसील है।
Q2. डॉगर बैंक (Dogger Bank) से तात्पर्य है –
Answer is (C) पू. अटलाण्टिकमत्स्य क्षेत्र ✓
Q3. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पत्ति कोमूल अधिकार की बजाय विधिक बनाया गया है ?
Answer is (D) 44 वें✓
Q4. विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?
Answer is (A) इंडोनेशिया✓
Q5. जम्मू – कश्मीर के संविधान में संशोधन का अधिकारनिम्नलिखित में से किसको है ?
Answer is (B) राज्यविधानमण्डल को ✓
Q6. विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
Answer is (D) चीन ✓
Q7. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
Answer is (C) 10 दिसम्बर✓
Q8. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए संबल योजनाआरम्भ की गयी ?
Answer is (B) सब्सिडीकृतबिजली कनेक्शन ✓
Q9. जब पवन पृथ्वी के घूर्णन के कारण अपनी दिशा बदललेती है, तो निम्नलिखित में से इसे किस नाम से पुकारते हैं ?