यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
Q1. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
Answer is (A) 11 जुलाई ✓
Q2. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
Answer is (A) मैक्सिको✓
Q3. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer is (C) 8 मार्च✓
Q4. मीनाम्बक्कम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
Answer is (A) चेन्नई✓
Q5. चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौनथा ?
Answer is (B) नील आर्मस्ट्रांग✓
Q6. UNGA का पूरा रूप क्या है ?
Answer is (A) UnitedNation’s General Assembly ✓
Q7. सिकंदर एवं पोरस के बीच प्रसिद्ध वितस्ता या झेलम कायुद्ध कब हुआ था ?
Answer is (C) 326 ई.पू.✓
Q8. भूमध्यरेखा पर 1° अक्षांश की दूरी होती है –
Answer is (C) 111 किमी✓
Q9. 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन कहाँ कियाजायेगा ?
Answer is (D) भारत✓
Q10. स्पियर हैड (Spear Head) शब्द किस खेल मेंप्रयुक्त किया जाता है ?