diseases of the human body
diseases of the human body

मानव शरीर की बीमारियां: एक दृष्टि में

यहाँ पर मानव शरीर की बीमारियां तथा उनको प्रभावित करने वाले अंग की एक सूची तैयार की गई है अक्सर इस सूची से विभिन्न एग्जाम्स में प्रश्न पूछें जाते है यदि आप कॉम्पटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे है तो आप को मानव शरीर की बीमारियों के बारे में पता होना चाहिए।

मानव शरीर की बीमारियां: एक दृष्टि में (Diseases of the human body: at a glance)

बीमारीप्रभावित अंग
टिटनेसतंत्रिका तंत्र, मांसपेशियाँ
कुष्ठत्वचा, तंत्रिकाएं
हैजाआंत्र, आहारनाल
काली खांसीश्वसन तंत्र
प्लेगफेफड़े, लाल रक्त कणिकाएं
केटेरेक्ट, ग्लाइकोमाआँखे
दादत्वचा
क्रिप्टो कॉकसिसस्नायु तंत्र
हेपेटाइटिस-बीयकृत
ट्रेकोमाअग्नाशय,गुर्दे, आँखें
डायबिटीज़अग्नाशय,गुर्दे, आँखें
घेंघाथायराइड ग्रंथि
पार्किंसनमस्तिष्क
निमोनियाफेफड़े
टायफाइडआँत
रिकेट्सहड्डियाँ
सिफिलिसजनन अंग
दस्तबड़ी आँत
अतिसारआँत का अग्रभाग
सुजाक, श्वेत प्रदरमूत्र मार्ग
काला अजाररुधिर, प्लीहा व अस्थि मज्जा
एथलीट फुटपैर
छाले होनागला व मुंह
मेनिन्ज़ाइटिसरीढ़ की हड्डी तथा मस्तिष्क
आर्थ्राइटीसजोड़ों की सूजन
डिप्थीरियागला, श्वास  नली
एग्जीमात्वचा
पीलियायकृत
प्लूरिसीछाती
पायरियादांत तथा मसूड़े
गठिया या रयुमैटिज्मजोड़ों में
स्त्रोत:- जनरल नॉलेज बुक एवं इंटरनेट

Check Also

Discovery Of Medical Sciences

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार । The invention related to Medical science

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कारों (Discovery Of Medical Science) से सम्बंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!