यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
Q1. विश्व खाद्य दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Answer is (D) 16 अक्टूबर✓
Q2. 400 मीटर ट्रैक इवेंट दौड़ में भारत के लिए स्वर्ण पदकजीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट कौन हैं ?
Answer is (D) हिमा दास✓
Q3. ‘पाकिस्तान’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
Answer is (D) चौधरी रहमत अली✓
Q4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
Answer is (A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी✓
Q5. भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?
Answer is (D) दक्षिण एशिया ✓
Q6. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?