National Parks and Sanctuaries of India
National Parks and Sanctuaries of India

भारत के प्रमुख राष्‍ट्रीय उद्यान और अभयारण्य

भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नैनीताल (उत्तराखंड) है इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 में की गयी थी। देश में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में है।

➢ भारत में प्रोजेक्ट टाइगर योजना 1 अप्रैल 1973 में आरम्भ की गयी।

➢ भारत में 600 से अधिक अभयारण्य हैं, जिन्हें वन्य जीवन अभयारण्य कहा जाता है। कई राष्ट्रीय उद्यान पहले वन्य जीवन अभयारण्य ही थे। कुछ वन्य जीवन अभयारण्य अपनी कुछ मुख्य प्राणी प्रजातियों के संरक्षण के कारण राष्ट्रीय महत्व रखते हैं।

भारत के प्रमुख राष्‍ट्रीय उद्यान और अभयारण्य की सूची नीचे दी गयी है

क्रमांकराष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य  राज्य  प्रमुख वन्यजीव प्राणी
1.पलामू अभ्यारण्यझारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर
2.दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर
3.हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडचीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर
4.कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्यबिहारबाघ, नीलगाय, घड़ियाल, सांभर, जंगली सूअर
5.गिर राष्ट्रीय उद्यानगुजरातशेर, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
6.नल सरोवर अभ्यारण्यगुजरातजल-पक्षी
7.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंडहाथी, बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली सूअर
8.दुधवा राष्ट्रीय उद्यानउत्तर प्रदेशहाथी, बाघ, चीता, हिरण, नीलगाय, तेंदुआ
9.चन्द्रप्रभा अभ्यारण्यउत्तर प्रदेशचीता, भालू, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर
10.बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यानकर्नाटकहाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, चीतल, सांभर,
11.भद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकभालू, हाथी, सांभर, तेंदुआ, हिरण
12.सोमेश्वर अभ्यारण्यकर्नाटकचीता, जंगली कुत्ता, हिरण, तेंदुआ, सांभर
13.तुंगभद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकतेंदुआ, चीतल, काला हिरण, चौसिंगा और पक्षी
14.पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्यआंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर
15.कावला वन्य जीव अभ्यारण्यआंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर, चीतल
16.मानस राष्ट्रीय उद्यानअसमहाथी, चीता, भालू, एक सींग वाला गेंडा, लंगूर, हिरण
17.काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यानअसमचीता, एक सींग वाला गेंडा, हुन्गली सूअर, भैंसा
18.घाना पक्षी विहारराजस्थानसांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, मुर्गा, घड़ियाल, साइबेरियन क्रेन.
19.रणथम्भौर अभ्यारण्यराजस्थानचीता, बाघ, शेर, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भालू, नीलगाय, सांभर
20.कुंभलगढ़ अभ्यारण्यराजस्थानचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, नीलगाय
21.पेंच राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, जंगली सूअर
22.तंसा अभ्यारण्यमहाराष्ट्रतेंदुआ, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चीतल, पक्षी
23.वोरिविली राष्ट्रीय उद्यानमहाराष्ट्रलंगूर, हिरण, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
24.अबोहर अभ्यारण्यपंजाबजंगली सूअर, हिरण, नीलगाय, काला हंस, कबूतर
25.चिक्ला अभ्यारण्यओडिशाक्रेन, जलकौवा, पेलिवन,प्रवासी पक्षी
26.सिम्लिपाल अभ्यारण्यओडिशाहाथी, बाघ, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, जलीय पक्षी
27.वेदांतगल अभ्यारण्यतमिलनाडुजलीय पक्षी
28.इंदिरा गांधी अभ्यारण्यतमिलनाडुहाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
29.मुदुमलाई अभ्यारण्यतमिलनाडुहाथी, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, जंगली कुत्ते
30.डाम्फा अभ्यारण्यमिजोरमकोबरा, चीता, बिल्ली, फीजेंट
31.पेरियार अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर
32.पराम्बिकुलम अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर
33.कान्हा राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
34.पंचमढ़ी अभ्यारण्यमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, भालू, जंगली भैंसा.
35.डाचिगम राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरतेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण,
36.किश्तवार राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरकाला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
37.बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर
38.नागरहोल राष्ट्रीय उद्यानकर्नाटकचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर, तीतर,
39.पखुई वन्य जीवन अभ्यारण्यअरुणाचल प्रदेशहाथी, अजगर, हिरण, सांभर
40.सुल्तानपुर झील अभ्यारण्यहरियाणाविभिन्न जल पक्षी
41.रोहिला राष्ट्रीय उद्यानहिमाचल प्रदेशकस्तूरी हिरण, भूरा भालू, पहाड़ी मुर्गा, पहाड़ी तेंदुआ
42.सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यानपश्चिम बंगालबाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
43.भगवान् महावीर उद्यानगोवाहिरण, चूहा, साही, सांभर
44.नोंगखाइलेम अभ्यारण्यमेघालयहाथी, चीता, बाघ, हिरण, सांभर, भालू
45.कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यानमणिपुरहिरण, जंगली बकरी, विभिन्न जल पक्षी
स्त्रोत:- जनरल नॉलेज बुक एवं इंटरनेट

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!