यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेंदु पत्ते का मुख्यउत्पादक है ?
Answer is (C) मध्य प्रदेश✓
Q2. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार कीचट्टानों में पाये जाते हैं ?
Answer is (B) अवसादी✓
Q3. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा ऊत्पादन केन्द्र है–
Answer is (B) तारापुर (महाराष्ट्र)✓
Q4. अल्माटी बाँध किस नदी पर स्थित है ?
Answer is (B) कृष्णा✓
Q5. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायीगई ?
Answer is (C) लॉर्ड डलहौजी✓
Q6. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया ?
Answer is (D) लार्ड मैकाले ✓
Q7. थॉमस कप का सम्बन्ध किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से है?
Answer is (C) बैडमिण्टन✓
Q8. हुण्डरू जलप्रपात निर्मित है–
Answer is (A) स्वर्ण रेखा नदी पर✓
Q9. बिहार केसरी किसे कहा जाता है ?
Answer is (A) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह✓
Q10. वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?