किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं
किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं ? । Which game has how many players ?

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं (Which game has how many players ?) पर अक्सर खेल सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते रहे है। यहाँ पर हमने विभिन्न खेल और उनमें खिलाड़ियों की संख्या दी है जो अक्सर कहीं न कहीं एक्जाम्स में पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईबीपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको इस पोस्ट को आवश्यक रूप से पढ़ लेना चाहिए।

यहाँ पर हमने विभिन्न परीक्षाओं में खिलाड़ियों की संख्या पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से तैयार किये है। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो दोस्तों और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करना न भूले। आइए जानें किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं, यहाँ पर विभिन्न खेल और उनमें खिलाडियों की संख्‍या नीचे सूची के माध्यम से दी गयी है –

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं की सूची

क्र.सं.खेलखिलाडियों की संख्‍या
1बेसबॉल (Baseball)9
2हॉकी (Hockey)11
3नेटवॉल (Netball)7
4वाटर पोलो (Water Polo)7
5खो-खो (Kho Kho)9
6कबड्डी (Kabaddi)7
7टेनिस (Tennis)1 या 2
8क्रिकेट (Cricket)11
9पोलो (Polo)4
10रग्‍बी फुटबॉल (Rugby football)15
11बास्‍केटबॉल (Basketball)5
12बाक्‍सिंग (Boxing)1
13लॉन टेनिस (Lawn tennis)1 या 2
14चेस (Chess)2
15फुटबॉल (Football)11
16वॉलीबॉल (Volleyball)6
17टेबल टेनिस (Table Tennis)1 या 2
18फुटसल (Futsal)5-5 खिलाड़ी दोनों टीमों के
19Billiards/Snooker(स्नूकर)1
20बैडमिंटन (Badminton)1 या 2
21ताश का खेल (Card games)2

खिलाड़ियों की संख्या पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7 ✓
(D) 8

Q2. पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 4 ✓
(B) 6
(C) 7
(D) 9

Q3. बेसबॉल के प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9 ✓

Q4. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6 ✓
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Q5. बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 9
(B) 5 ✓
(C) 7
(D) 6

Q6. हॉकी के शीतकालीन खेल ‘आइस हॉकी’ (Ice Hockey) में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 6 ✓
(B) 7
(C) 9
(D) 11

Q7. वालीबॉल, बास्केटबॉल तथा बेसबॉल खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या क्रमशः होती है ?
(A) 5, 6, 9
(B) 6, 9, 5
(C) 6, 5, 9 ✓
(D) 6, 5, 7

Q8. कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7 ✓
(D) 8

Q9. किस समूह के खेलों में प्रत्येक पक्ष में 7 खिलाड़ी होते हैं ?
(A) बास्केटबॉल व कबड्डी
(B) बेसबॉल व वाटर पोलो
(C) वाटर पोलो व कबड्डी ✓
(D) पोलो व खो – खो

Q10. निम्नलिखित में से किस खेल की प्रत्येक पक्ष की टीम में 11 खिलाड़ी नहीं होते हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) खो – खो ✓
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल

Q11. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या समान होती है ?
(A) पोलो एवं वाटर पोलो
(B) बास्केटबॉल एवं वालीबॉल
(C) बेसबॉल एवं खो – खो ✓
(D) फुटबॉल एवं रग्बी

Q12. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या 7 होती है ?
(A) वालीबॉल एवं वाटर पोलो
(B) वाटर पोलो एवं बास्केटबॉल
(C) कबड्डी एवं नेटबॉल ✓
(D) नेटबॉल एवं खो – खो

Q13. किस खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या सर्वाधिक होती है ?
(A) फुटबॉल
(B) रग्बी फुटबॉल ✓
(C) हॉकी
(D) आइस हॉकी

यह भी पढ़ें:-

भारत के प्रमुख किलों का विश्लेषण

भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं

नोबेल पुरस्कार 2020 के विजेताओं की सूची

हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि और उनकी रचनाएँ

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

10 comments

  1. क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते है यहाँ आकर मुझे पता चला।

  2. Thanks for sharing this useful information

  3. This is very useful

  4. आप कौन सा खेल खेलना पसंद करते है।

  5. nice post and good information

  6. Very helpful information. I like cricket game.

  7. Thanks a lot best Information

  8. Very useful information. Thanks for sharing. Good for competitive exams.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!