Important computer shortcut key
Important computer shortcut key

कंप्यूटर की महत्वपूर्ण शॉर्टकट की। Important shortcut key of computer

यहाँ पर कंप्यूटर की महत्वपूर्ण शॉर्टकट (की) key दी गयी है। सामान्यतः इन शॉर्टकट (की) key से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको कंप्यूटर की महत्वपूर्ण शॉर्टकट (की) key याद कर लेना चाहिए।

हम चाहे डॉक्यूमेंट बना रहे हो, या ईमेल लिख रहे हो, कहीं भी कुछ भी लिखते समय हम इन Important shortcut key (शॉर्टकट की) का उपयोग कर अपना समय बचा सकते है। आइये जाने उन बेहतरीन टेक्स्ट-एडिटिंग कीबोर्ड शोर्ट कट या कंप्यूटर की महत्वपूर्ण शॉर्टकट की (Important shortcut key of computer) जिनको आप आम तौर पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, और अन्य ऑफिस सॉफ्टवेयर पर एडिटिंग करते समय उपयोग कर सकते है।

कंप्यूटर की महत्वपूर्ण शॉर्टकट की (Important shortcut key of computer)

Shortcut keyAction
Ctrl + Aसेलेक्ट आल (Select All), पूरे पाठ्य के चयन के लिए
Ctrl + Cकॉपी (Copy), चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करें
Ctrl + Xकट (Cut), चुने हुए टेक्स्ट को कट करके कॉपी करने के लिए
Ctrl + Vपेस्ट (Paste), कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + Zअन्डू (Undo), पिछले परिवर्तन को पूर्ववत करने के लिए
Ctrl + Yरीडू (Redo), पिछले पूर्ववत परिवर्तन को फिर से लागू करने के लिए
Ctrl + Sवर्तमान डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए (Save)
Deleteडिलीट
Shift + Deleteडिलीट (बिना रिसाईकिल बिन रखे)
F2रिनेम (Rename), वर्तमान डॉक्यूमेंट को नए फाइल नाम के साथ सेव करने के लिए
Ctrl + Nनया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
Ctrl + Oपहले से बने डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए
Ctrl + Right Arrowकर्सर को अगले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
Ctrl + Left Arrowकर्सर को पिछले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
Ctrl + Down Arrowकर्सर को पैराग्राफ के अंत में ले जाने के लिए
Ctrl + Up Arrowकर्सर को पैराग्राफ के प्रारंभ में ले जाने के लिए
F3सर्च (Search), डॉक्यूमेंट में अगले खोज परिणाम पर जाने के लिए
Alt + Enterसेलेक्टेड आइटम की प्रोपर्टी
Alt + F4एप्लीकेशन विंडो को बंद करता है
ALT + Spacebarएक्टिव विंडो का शोर्टकट मेनू
Ctrl + F4डाकुमेंट विंडो को बंद करता है
Alt + Tabखुले हुए आइटम्स के बीच स्विच करता है
Alt + EscCycle जिस क्रम में विंडोस खुले
F4एड्रेसबार लिस्ट (Address Bar List)
Ctrl + Escस्टार्ट मेनू (Start Menu)
F10एक्टिवेट मेनूबार
F5रिफ्रेश एक्टिव विंडो
BackSpaceबेक (Back)
Escकेंसिल कर्रेंट टास्क
Shift जब DVD इन्सर्ट होऑटोरन को रोकता है
Tabफोकस आगे बढाना
Shift + Tabफोकस पीछे करना
F1हेल्प (Help)
Windowस्टार्ट मेनू (Start Menu)
Window + Breakसिस्टम प्रोपर्टी (System Property)
Window + Dडेस्कटॉप (Desktop)
Window + Mमिनिमाईज़ आल (Minimize All)
Window + Shift + Mरिस्टोर आल (Restore All)
Window + Eमाय कम्प्यूटर (My Computer)
Window + Fसर्च (Search)
Ctrl + Window + Fसर्च कम्प्यूटर (Search Computer)
Window + Lसर्च कम्प्युटर या स्विच यूजर
Window + Rरन डायलोग बॉक्स
Window + Uयूटिलिटी मेनेजर
Endकर्सर को मौजूदा लाइन की अंत में ले जाएँ
Homeकर्सर को मौजूदा लाइन की शुरुआत में ले जाने के लिए
Num Lock + *सेलेक्टेड फोल्डर के सभी सबफोल्डर
Num Lock + Numeric keypad (+)सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट
Num Lock + Numeric keypad (-)कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर
Left Arrowकोलेप्स सेलेक्शन
Right Arrowडिस्प्ले कोलेप्सड सेलेक्शन
Ctrl + Homeकर्सर को पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के शीर्ष पर ले जाने के लिए
Ctrl + Endकर्सर पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के नीचे ले जाएँ
Page Up (Pg up)कर्सर को एक फ्रेम ऊपर ले जाएँ
Page Down (Pg dn)कर्सर को एक फ्रेम नीचे ले जाएँ
Ctrl + Backspaceकर्सर से आगे का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए
Ctrl + Deleteकर्सर के बाद का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए
Shift + Left Keyकर्सर से पहले वाले अक्षर के चयन के लिए
Shift + Right Keyकर्सर के बाद वाले अक्षर के चयन के लिए
Shift + Up Keyकर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
Shift + Down Keyकर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
Shift + Ctrl + Left Keyकर्सर से पहले वाले शब्द के चयन के लिए
Shift + Ctrl + Right Keyकर्सर से बाद वाले शब्द के चयन के लिए
Shift + Homeकर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
Shift + Endकर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
Shift + Ctrl + Homeकर्सर से पहले की पूरी सामग्री के चयन के लिए
Shift + Ctrl + Endकर्सर से बाद की पूरी सामग्री के चयन के लिए
Shift + Page Upकर्सर से पहले के एक फ्रेम के चयन के लिए
Shift + Page downकर्सर से बाद के पूरे एक फ्रेम के चयन के लिए
Ctrl + Bचुने हुए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
Ctrl + Iचुने हुए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए
Ctrl + Uचुने हुए टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Fकुछ खोजने के लिए टेक्स्ट लिखने के लिए
Shift + F3डॉक्यूमेंट में पिछले खोज परिणाम पर जाने के लिए
Alt + Fफाइल मेनू पर जाने के लिए
Alt + Eएडिट मेनू पर जाने के लिए
Alt + Vव्यू मेनू पर जाने के लिए

यह भी पढ़ें:-

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क क्या होता है ?

नोबेल पुरस्कार 2020 के विजेताओं की सूची

Check Also

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

यहाँ पर हमने कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Computer & Information Technology) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!