यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
1. किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है ?
Answer is (A) काली मिट्टी ✓
2. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?
Answer is (D) शारदा नहर ✓
3. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ?
Answer is (A) कोलकाता ✓
4. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फ़सल पर पड़ा ?
Answer is (D) गेहूँ ✓
5. भारत में रेलगाड़ी सर्वप्रथम कब चलायी गई ?
Answer is (A) 1853 ई. में ✔
6. भारत की प्रथम जल-विद्युत् परियोजना है–
Answer is (C) कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना ✔
7. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?
Answer is (D) ज्योतिबा फुले ✔
8. इजरायल की संसद को क्या कहते है ?
Answer is (D) नेसेट ✔
9. महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना स्थित है–
Answer is (A) जोग प्रपात पर ✔
10. गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं ?