यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।
1. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?
Answer is (B) अनुच्छेद-356 ✔
2. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने निम्नलिखित में से किसके शासन काल में भारत की यात्रा की थी ?
Answer is (C) हर्षवर्धन ✔
3. निम्नलिखित में से किसका चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा नहीं किया जाता है ?
Answer is (C) मुख्यमंत्री ✔
4. घाना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
Answer is (B) राजस्थान ✔
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
Answer is (D) 1949 में ✔
6. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
Answer is (D) उत्तर प्रदेश ✔
7. भारत का सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है–
Answer is (C) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से ✔
8. किस प्रदेश को ‘भारत का सिलिकॉन राज्य’ (Silicon State of India) कहा जाता है ?
Answer is (C) कर्नाटक ✔
9. लोनार झील किस राज्य में स्थित है ?
Answer is (C) महाराष्ट्र ✔
10. काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है ?