General Knowledge Objective Q&A Set
General Knowledge Objective Q&A Set

सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-1

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

1. भारत में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?




Answer is (B) 14 दिसम्बर ✔

2. भारत के संविधान भाग-III से सम्पत्ति का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया ?




Answer is (C) 44वें संशोधन ✔

3. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है ?




Answer is (C) अरुणाचल प्रदेश ✔

4. निम्न में से अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन-सी है ?




Answer is (B) ताप्ती नदी ✔

5. टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है ?




Answer is (C) नीलगिरि की पहाड़ियों पर ✔

6. भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार किस राज्य में पाए-जाते हैं ?




Answer is (C) झारखण्ड ✔

7. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन सा है ?




Answer is (B) उत्तरी अटलांटिक महासागर ✔

8. नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है ?




Answer is (D) मत्स्य उत्पादन से ✔

9. ‘भारतीय संविधान का हृदय’ निम्न में से किसे कहा गया है ?




Answer is (C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार ✔

10. भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान करना किसका काम है ?




Answer is (D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ✔

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-24

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!