Discovery Of Medical Sciences
Discovery Of Medical Sciences

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार । The invention related to Medical science

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कारों (Discovery Of Medical Science) से सम्बंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कारों के बारे में जानकारी होना चाहिए।

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार (Discovery Of Medical Science)

अविष्कारअविष्कारक
विटामिन ‘सी’युजोक्स होल्कट
विटामिन ‘डी’ की खोजएफ. जी. हॉपकिंस
चेचक का टिकाएडवर्ड जेनर
एस्प्रिनड्रेसर
क्लोरोक्विन(कुनैन)रेबी
जेनेटिक    कोडहर गोविन्द खुराना
टेरामाईसिनफिनले
जीवाणुल्युवेनहॉक
टायफाइड के जीवाणुरो बर्थ
पीले बुखार की चिकित्सारीड
सिफिलिस की चिकित्सापॉल एरिक
वायलेट किरणों द्वारा चिकित्साफिन्सेन  अल्ट्रा
टी.बी. की चिकित्सारॉबर्ट कोच
स्टेथोस्कोपलेनेक
एंटीसेप्टिक द्वारा चिकित्सालॉर्ड जोसेफ लिस्टर
हाईड्रोफोबिया की चिकित्सालुई पाश्चर
मलेरिया की चिकित्साडा. रोनल्ड रॉस
एंटी पोलियो वैक्सीनडा. जोन्स ई.साल्क
क्लोरोफॉर्म की खोजसर जेम्स हैरिसन
स्ट्रेप्तोमाइसिनवैक्समैन
हृदय प्रत्यारोपणक्रिश्चियंस बर्नार्ड
होम्योपैथीहैनीमैन
 इंसुलिनबैटिन
सल्फा ड्रग्सजी डोमाग
डी. डी. टी.(D.D.T)डा. पल मुलर
बेरी बेरी की  चिकित्साओईजकमैन
आर. एन. ए.(R.N.A)आर्थर बर्ग तथा जेम्स वाटसन
डी. एन. ए.(D.N.A)जेम्स वाटसन तथा क्रिक
पेनिसिलिनसर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
रुधिर परिवहनएंड फ्लोरे(1929) विलियम हार्वे (1628)
रुधिर समूहकार्ल लैंडस्टीनर
होम्योपैथी की स्थापनाहैनीमैन
विटामिनफंक
विटामिन ‘ए’ & विटामिन ‘बी’मैकुलन

यह भी पढ़ें:-

शरीर के रोग द्वारा उनसे प्रभावित अंग

सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Scientific Instruments and their Inventors

वैज्ञानिक उपकरण और उनके आविष्कारक

वैज्ञानिक उपकरण और उनके आविष्कारक – यहाँ पर वैज्ञानिक उपकरण और उनके अविष्कारकों के नाम दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!