Popular Surnames of Celebrities
Popular Surnames of Celebrities

प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम । Prasiddh vyaktiyon ke lokapriya upanaam

प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम (Prasiddh vyaktiyon ke lokapriya upanaam)

यहाँ पर प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम दिए गए है। सामान्यतः इस सूची से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी , आईपीएस , पुलिस सब-इंस्पेक्टर , बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी ,रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनामो को याद कर लेना चाहिए।

लोकप्रिय उपनामप्रसिद्ध व्यक्ति
जननायककर्पूरी ठाकुर
लोक नायकजय प्रकाश नारायण
दीन बन्धुसी. एफ. एनड्रयूज
देश बन्धुचित्तरंजनदास
पंजाब केसरीलाला लाजपतराय
देश रत्नडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
आंध्र केसरीटी. प्रकाश
वयोवृद्ध पुरुषदादा भाई नौरोजी
शेरे कश्मीरशेख अब्दुल्लाह
बंग बन्धुशेख मुजीबुर्रहमान
बंगाल केसरीआशुतोष मुखर्जी
बिहार गाँधीडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
लोक मान्यबाल गंगाधर तिलक
जे. पी.जय प्रकाश नारायण
माता बसंतएनी बेसेंट
भारतीय राजनीति के भीष्मपितामहदादा भाई नौरोजी
स्वर कोकिलालता मंगेशकर
बिहार विभूतिडॉ. अनुग्रह नारायण सिंह
बाबूजीजगजीवन राम
फ्यूहररहिटलर
महात्मा गाँधी के पांचवे पुत्रजमना लाल बजाज
स्पैरोमेजर जनरल राजेन्द्र सिंह
राजाजीचक्रवर्ती राज गोपालाचारी
प्रियदर्शीअशोक
तोता ए हिंदआमिर खुसरो
तराना ए हिंदग़ालिब
उड़नपरीपी. टी.उषा
मेडेन क्विनएलिजाबेथ प्रथम
लाल  बाल पाललाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चन्द्र पाल
बड़े साहबडॉ. अनुग्रह नारायण सिंह
युग पुरुषमहात्मा गाँधी
राष्ट्र पितामहात्मा गाँधी
बापूमहात्मा गाँधी
बिहार केसरीडॉ. श्री कृष्ण सिंह
शांति पुरुषलाल बहादुर शास्त्री
लौह पुरुषसरदार वल्लभ भाई पटेल
बादशाह खानखान अब्दुल गफ्फार खां
 सीमांत गाँधीखान अब्दुल गफ्फार खां
नेताजीसुभाष चन्द्र बोस
अजात शत्रुडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
महामनामदन मोहन मालवीय
गुरु देवरवीन्द्र नाथ टैगोर
राजर्षिपुरुषोत्तम दास टंडन
गुरुजीएम. एस. गोलवलकर

प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. ‘प्रियदर्शिनी’ किसका उपनाम है ?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) मीरा बाई
(C) इंदिरा गांधी
(D) जयललिता

Q2. ‘विद्रोही कवि’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) तस्लीमा नसरीन
(D) काजी नजरुल इस्लाम

Q3. ‘माता बसंत’ के उपनाम से कौन जाना जाता है ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) भीखाजी कामा
(D) एनी बेसेंट ✓

Q4. ‘गुरुदेव’ की उपाधि किसे दी गई ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) महात्मा गांधी
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर ✓

Q5. ‘कश्मीर का अकबर’ किसे कहा जाता है ?
(A) राजा हरिसिंह
(B) जैन-उल-अबादीन ✓
(C) हजरत अली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q6. ‘देवनाम प्रियदर्शी’ किस शासक का उपनाम था ?
(A) सिकंदर महान
(B) सम्राट अशोक ✓
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

Q7. ‘लाख बख्श’ के उपनाम से किसे जाना जाता था ?
(A) अकबर
(B) अशोक
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक ✓
(D) औरंगजेब

Q8. ‘नेताजी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस ✓
(D) मंगल पांडे

Q9. ‘महामना’ की उपाधि किसे दी गई ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) पं. मदनमोहन मालवीय ✓
(C) महात्मा गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Q10. किसका उपनाम ‘सीमांत गांधी’ था ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) चित्तरंजन दास
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान ✓

Q11. निम्नलिखित में से किस सूफी संत को ‘गरीब नवाज’ कहा जाता है ?
(A) मुईनुद्दीन चिश्ती ✓
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) सलीम चिश्ती
(D) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘देशबंधु’ किसे कहा जाता है ?
(A) चितरंजन दास ✓
(B) मोती लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अली बन्धु

Q13. ‘भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) कल्पना चावला
(C) सरोजनी नायडू ✓
(D) लता मंगेशकर

Q14. ‘मिसाइल वुमेन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) टेसी थॉमस ✓
(C) नंदिनी हरिनाथ
(D) अनुराधा टी. के.

Q15. ‘भारत का मैकियावेली’ किसे कहा जाता है ?
(A) चाणक्य ✓
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीर दास

Q16. ‘भारत का शेक्सपियर’ किसे कहा जाता है ?
(A) प्रेमचंद
(B) कालिदास ✓
(C) मेगास्थनीज
(D) तुलसीदास

Q17. ‘पंजाब केसरी’ के नाम से कौन जाने जाते थे ?
(A) लाला लाजपत राय ✓
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q18. ‘स्वर कोकिला’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) लता मंगेशकर ✓
(C) आशा भोंसले
(D) श्रेया घोषाल

Q19. ‘बिहार विभूति’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह ✓
(B) जगजीवन राम
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) आशुतोष मुखर्जी

Q20. ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ किसे कहा जाता है ?
(A) राजा राममोहन राय ✓
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) पं. मदनमोहन मालवीय

Q21. ‘तूति-ए-हिन्द’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) अलबरूनी
(B) चाणक्य
(C) अमीर खुसरो ✓
(D) अबुल फजल

Q22. ‘लोकनायक’ की उपाधि किसे दी गई ?
(A) चितरंजन दास
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) जयप्रकाश नारायण ✓
(D) बाल गंगाधर तिलक

Q23. ‘शहीद-ए-आजम’ किसे कहा जाता है ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) महात्मा गांधी
(D) भगत सिंह ✓

Q24. ‘आधुनिक युग की मीरा’ किसे कहा जाता है ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा ✓
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) मीरा बाई

Q25. ‘बाबूजी’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) प्रेम चंद
(C) जगजीवन राम ✓
(D) इनमें से कोई नहीं

Q26. ‘भारत का नेपोलियन’ किस शासक को कहा जाता है ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) चंद्रगुप्त-II
(C) सम्राट अशोक
(D) समुद्रगुप्त ✓

Q27. ‘देशरत्न’ की उपाधि किसे दी गई ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ✓
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) शहीद भगत सिंह
(D) लाला लाजपत राय

Q28. ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी ✓
(B) महात्मा गांधी
(C) न्यायमूर्ति रानाडे
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर

Q29. ‘लोकमान्य’ की उपाधि किसे दी गई ?
(A) बाल गंगाधर तिलक ✓
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) चितरंजन दास
(D) राजेंद्र प्रसाद

Q30. ‘शांति पुरुष’ किसे कहा जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री ✓
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल कृष्ण आडवाणी

Q31. ‘राजाजी’ किसका उपनाम है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(C) राजा हरि सिंह ✓
(D) राजा हरिश्चंद्र

Q32. ‘बंगाल का बाघ’ किसे कहा जाता है ?
(A) आशुतोष मुखर्जी ✓
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Q33. ‘बर्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) सत्येंद्र नाथ बोस
(B) जगदीश चंद्र बसु
(C) सलीम अली ✓
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Q34. ‘मिस्टर क्लीन’ के नाम से कौन प्रसिद्ध थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजीव गांधी ✓
(D) डॉ. रघुराम राजन

Q35. ‘चाचा तथा पंडितजी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहरलाल नेहरू ✓
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) राजेन्द्र प्रसाद

यह भी पढ़ें:-

भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ । Five Year Plans of India

भारत के प्रमुख किलों का विश्लेषण

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!